की - या सुपर पावर की जापानी ट्रिक का अभ्यास
आमुख - 'की–या' जापानी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है –असाधारण शक्ति अथवा सुपर पावर (super power)
इस विधि के द्वारा आवश्यकता के समय शरीर की संपूर्ण शक्ति को कुछ देर के लिए किसी एक ही अंग में केंद्रित करके उसके द्वारा विरोधी पर जबरदस्त प्रहार किया जा सकता है।
इस विधि के अभ्यास के लिए स्वसन संस्थान तंत्रिका संस्थान पेशी आदि शरीर के विभिन्न संस्थानों पर आत्मिक रूप से नियंत्रण करना पड़ता है, इसके लिए दीर्घकालीन अभ्यास की आवश्यकता पड़ती है।
जिस प्रकार हमारे यहां योगाभ्यास द्वारा अपने ध्यान को किसी एक ही विषय पर केंद्रित कर लिया जाता है, वही बात की या पर भी लागू होती है ।
अभ्यास नित्य नियमित रूप से कोई व्यक्ति शांत एवं एकाग्रचित्त से यह चिंतन करें कि मेरी संपूर्ण शक्ति शरीर के अमुक अंग में केंद्रित हो रही है, तो वह सफल हो जाने पर फिर इच्छा करने मात्र से ही अपनी संपूर्णशारीरिक शक्ति को कुछ क्षणों के लिए किसी अंग विशेष में केंद्रित कर उसे अत्यधिक शक्तिशाली बना सकता है, इस कार्य में सफलता मिल जाने पर वह अपने उस सशक्त अंग द्वारा जिस किसी पर प्रहार करेगा वही धाराशायी हो जाएगा।
इस शक्ति को अपनी ललकार अथवा हुकार में भी केंद्रित किया जा सकता है और तब आवश्यकता के समय बलवान शत्रु को केवल अपनी ललकार अथवा हुकार मात्र से पराजित किया जा सकता है।
धन्यवाद
Tags
Kung Fu yoga
